सेटेलाइट फोन से लैस आपदा विभाग वाला प्रदेश का तीसरा जिला बना बस्‍ती

सेटेलाइट फोन से लैस आपदा विभाग वाला प्रदेश का तीसरा जिला बना बस्‍ती


बस्ती का आपदा प्रबंधन विभाग सेटेलाइट फोन से लैस हो गया। लखनऊ और वाराणसी के बाद बस्ती प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है, जहां से यह सुविधा शुरू हो गई है। सेटलाइट फोन के लिए कलेक्ट्रेट भवन में आवश्यक उपकरणों को स्थापित कर दिया गया है। 


एडीएम/ आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि बड़ी आपदा के समय माना जाता है कि सभी संचार सुविधाएं ध्वस्त हो जाएंगी। उस समय इस फोन का उपयोग कर आर्मी, एनडीआरएफ, एडीआरएफ, प्रशासन व अन्य जरूरी तंत्रों को फोन कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए मदद मांगी जा सकती है।


भूकंप, भीषण बरसात या कोई आपदा हो, जिसमें मॉस कैजुव्लिटी हो जाए और संचार सुविधाओं का सहारा न मिले तो इस फोन के सहारे सूचनाओं का आदान-प्रदान कर मदद व संसाधन मांगा जा सकता है।