निशानेबाजी में टीडी कालेज चैम्पियन
तिलकधारी महावद्यिालय परिसर में आयोजित अंतर महावद्यिालयीय निशानेबाजी पुरुष व महिला प्रतियोगिता में टीडी कालेज की टीम चैम्पियन रही। प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर पीयू की टीम का चयन किया गया। सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन महावद्यिालय के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ, सहकारी पीजी कालेज मिहरावा, हडि़या पीजी कालेज, शिबली नेशनल कालेज आजमगढ़ के साथ साथ अलग अलग कालेजों से पांच खिलाडि़यों ने हस्सिा लिया। निशानेबाजी के महिला वर्ग में दस मीटर एयर पस्टिल प्रतियोगिता में टीडी कालेज की रिया सिंह ने प्रथम, सृष्टि सिंह ने द्वितीय व हडि़या प्रयागराज की सरिता सरोज तृतीय स्थान पर रही। चौथे स्थान पर टीडी कालेज की श्रेया सिंह रही। महिलाओं के दस मीटर एयर रायफल में सन्तबुला सत्यनाम दास बीरबल पीजी कालेज दुल्हपुर गाजीपुर की जया रावत प्रथम तथा टीडी कालेज की अनामिका सिंह, अर्पिता सिंह व रक्षा तिवारी क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रही। दोनों प्रतियोगिता में टीडी कालेज की टीम प्रथम, सहकारी पीजी कालेज मिहरावां जौनपुर द्वितीय व हडि़या पीजी कालेज तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के दस मीटर एयर पस्टिल में अनुज सिंह प्रथम, अमित सिंह द्वितीय व सचिन पाठक तृतीय स्थान पर रहे। रवि सिंह चौथे स्थान पर रहे। दस मीटर रायफल में सत्यम सिंह प्रथम, टीडी कालेज के अश्वनी सिंह, चन्द्रेश राजभर व ज्ञानांक मश्रि क्रमश: द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में टीडी कालेज की टीम चैम्पियन रही। दूसरे स्थान पर मिहरावां पीजी कालेज व तीसरे स्थान पर हडि़या पीजी कालेज की टीम रही। टीडी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह व सचिव पीयू खेलकूद परिषद डा. आलोक सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। पूर्व सचिव जितेन्द्र बहादुर सिंह, डा. सत्य प्रकाश सिंह, राणधीर कुमार,अखिलेश गौतम भी मौके पर मौजूद रहे। आयोजन सचिव डा. शेखर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।